लखनऊ, अगस्त 14 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि सैकड़ों वर्षों की गुलामी के बाद भारत एक स्वतंत्र राष्ट्र बना। जिसके लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार भगत सिंह, सुभाष चन्द्र बोस, चन्द्रशेखर आजाद जैसे सैकड़ों माँ भारती के वीर सपूतों ने प्राणों की आहूति दी। राय ने कहा कि आजादी केवल एक उपहार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम अपने राष्ट्र की एकता अखण्डता और प्रगति के लिए सदैव समर्पित रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...