सुल्तानपुर, जुलाई 14 -- सुल्तानपुर। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ वाराणसी में पोल खोलो अभियान के तहत पदयात्रा निकाले जाने के खिलाफ वहां के प्रशासन की ओर से केस दर्ज किए जाने को लेकर कांग्रेसियों ने आक्रोश जताता है। सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में लंभुआ में और शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से शहर अध्यक्ष शकील अंसारी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कांग्रेसियों ने जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पार्टी की ओर से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...