गढ़वा, सितम्बर 15 -- गढ़वा। पिछले 13 सितंबर को वीर परिवार सहायता योजना की शुरुआत के साथ ही व्यवहार न्यायालय न्याय सदन गढ़वा में लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन किया गया था। उसका उद्देश्य रक्षा कार्मिक, पूर्व सैनिक, अर्द्ध सैनिक व उनकी विधवाएं, बच्चे और उनके परिवार के अन्य आश्रितों को निः शुल्क विधिक सहायता, सलाह और समर्थन उपलब्ध कराने के लिए लीगल एड क्लीनिक में अर्द्ध सैनिक बल से सेवानिवृत्त अजय कुमार तिवारी को पीएलवी और रक्षा विभाग से सेवानिवृत्त राम लखन पांडेय को लीगल काउंसिल के पद पर नामित किया गया है। उनका कार्य संपत्ति संबंधित विवाद, पारिवारिक विवाद, उपभोक्ता मामले, वित्तीय धोखाधड़ी से सुरक्षा, सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने, दीवानी और फौजदारी मुकदमे में प्रतिनिधित्व करने जैसे कई मामलों में पीड़ित परिवारों को सहायता उपलब्ध करान...