इटावा औरैया, जनवरी 21 -- इटावा। स्कूल नेशनल गेम्स में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश की अंडर -19 बालक वर्ग हैण्डबाल टीम के कोच अजय पाल सिंह यादव सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय बढ़पुरा इटावा को बनाया गया है । यह टीम 23जनवरी को अयोध्या से रवाना होगी। प्रतियोगिता 27जनवरी से 31 जनवरी तक सोमनाथ गुजरात में आयोजित की जा रही है। इससे पहले भी दो बार अजय पाल सिंह का उत्तर प्रदेश के कोच के लिए चयन किया गया है। तीन साल से राज्य स्तरीय स्कूल गेम्स में चयनकर्ता भी है। वीरेंद्र सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी बढ़पुरा, गौरव पाठक, अनिल चौधरी, अमित यादव वेद प्रकाश, राजेश जादौन ने अजय पाल सिंह को बधाई दी है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...