पीलीभीत, दिसम्बर 26 -- दियोरिया। दिल्ली में नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में अजय सिंह ने लोकप्रिय शूटर का खिताब मिला। दियोरिया कला ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान अजय सिंह नई दिल्ली में चल रही नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होंने 125 में से 96 अंक प्राप्त कर प्रसिद्ध शूटर का खिताब जीता। नई दिल्ली के डा.करणी सिंह शूटिंग रेंज तुगलकाबाद में एक दिसंबर से पांच जनवरी 2026 तक 68वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें ट्रैप प्रतियोगिता में दियोरिया कला निवासी ग्राम प्रधान अजय सिंह ने 125 में से 96 अंक व बीसलपुर निवासी शकील अहमद ने 125 में से 82 अंक हासिल किए। अजय सिंह नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर प्रसिद्ध शूटर बनने का खिताब जीता है। कई राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत...