नई दिल्ली, जुलाई 27 -- बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और काजोल के लिए आज का दिन बेहद खास रहा। दोनों गर्व से फूले नहीं समा रहे हैं। इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि उनकी बेटी नीसा देवगन है। जी हां, नीसा ने फाइनली अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लिया है। इस मौके पर अजय और काजोल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।ग्रेजुएट हुईं नीसा अजय देवगन और काजोल की 22 साल की बेटी नीसा देवगन ने स्विट्जरलैंड के ग्लियन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन से पढ़ाई की है। उन्होंने इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी में बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल की है, जिसमें लग्जरी ब्रांड स्ट्रैटेजी में विशेषज्ञता हासिल की है। इस दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नीसा स्टेज पर जाती दिख रही हैं। वो बेहद खुश और इस पल की चमक उनके चेहरे पर स...