नई दिल्ली, फरवरी 15 -- अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी ऑनस्क्रीन काफी हिट रही है। दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और सालों से एक-दूसरे के साथ काम करते आ रहे हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तब्बू वह पल याद करती हैं जब उन्होंने पहली बार अजय और काजोल की बेटी नायसा देवगन से मुलाकात की थी। तब्बू ने बताया कि वह काफी इमोशनल हो गई थीं और आंखों में आंसू तक आ गए थे।अजय के पापा बनने पर हैरान थीं तब्बू तब्बू फैन क्लब ने यह पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस नायसा के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। वह कहती हैं, ''अजय की शादी हुई थी और उसकी बेटी हुई थी। मुझे लगा कि ये बाप बन गया है? मैं इस बात को कभी स्वीकार नहीं कर पाई।'' उन्होंने आगे कहा कि और फिर मैंने नायसा को देखा था फना की शूटिंग में। ...