बलिया, दिसम्बर 29 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इंटर कालेज के परिसर में चल रहे द्वाबा एकादश मिनी मैराथन कैश प्राइज प्रतियोगिता में रविवार को वाराणसी के खिलाड़ियों का दबदबा कायम रहा। बालक व बालिका वर्ग के प्रथम पुरस्कार वाराणसी के खाते में गया। बालक वर्ग के पांच किमी व बालिका वर्ग के लिए डेढ़ किमी दौड़ प्रतियोगिता हुई। इसमें बालक व बालिका दोनों वर्गों के 160 प्रतिभागी शामिल हुए। बालक वर्ग में कछवारोड वराणसी के अजय पटेल प्रथम, वाराणसी के सुनील राजभर द्वितीय, नगरा के नितेश कुमार तृतीय रहे। क्रमश: प्रथम विजेता को 21 हजार, द्वितीय को 11 हजार तथा तृतीय को पांच हजार नगदी, मेडल तथा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। बालिका वर्ग में अनिशा पटेल प्रथम, रेबी पाल द्वितीय व नेहा तृतीय, सभी वाराणसी से, क्रमश: प्रथम को 11 हजार, द्...