बलिया, जून 6 -- बलिया। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में शुक्रवार को राजकीय आप्टोमेटिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई के कार्यकारिणी का गठन चुनाव अधिकारी डॉ योगेंद्र दास व डॉ एके सिंह वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी जनपद मऊ की देख-रेख में हुआ। इस दौरान अजय प्रताप भारती को अध्यक्ष , विमल कुमार गुप्त जिला सचिव, श्वेतांक को कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुना गया। नव निर्वाचित पदाधिकारियों को कर्मचारी नेता अरुण सिंह व अन्य अतिथियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर जिले के सभी नेत्र परीक्षण अधिकारी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...