चंदौली, अप्रैल 18 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। सियालदह से अजमेर जा रही अप की अजमेर सियालदह एक्सप्रेस के एसी कोच में सवार हुए रेलकर्मी का टीटीई को विरोध करना महंगा पड़ा। रेलकर्मी और टीटीई में जमकर मारपीट हुई। इसमें टीटीई घायल हो गया। पीडीडीयू जंक्शन पर शुक्रवार की सुबह सवा नौ बजे ट्रेन के पहुंचने पर कंट्रोल की सूचना पर पहुंचे आरपीएफ के जवान रेलकर्मी और टीटीई को लेकर थाने पहुंचे। वहीं दोनों पक्ष में सुलह समझौता चल रहा है। अजमेर सियालदह एक्सप्रेस के एवं कोच में धनबाद के टीटीई एसके श्रीवास्तव ड्यूटीरत थे। ट्रेन जैसे ही मंडल के डेहरी आन सोन स्टेशन पर पहुंची। डीआरएम कार्यालय में कार्यरत एक रेलकर्मी परिवार सहित एवं कोच में सवार हो गया। चलटिकट परीक्षक ने इसका विरोध किया और दूसरे बोगी में जाने को कहा। इससे नाराज रेलकर्मी कहासुनी के बाद मारपीट करने ...