मिर्जापुर, फरवरी 15 -- इमिलिया चट्टी। क्षेत्र के खुटहा गांव से सैकड़ों की संख्या में जायरीन अजमेर शरीफ रवाना हुए। ग्रामीणों ने अजमेर शरीफ के लिए बस बुक कर रखा था। क्षेत्र के खुटहा गांव से जायरीन चौदह दरगाह शरीफ़ से हाजरी लगाते हुए अजमेर शरीफ पहुंच कर जियारत करेंगे। अजमेर शरीफ जाने वाले सभी जायरीनों को खुटहा गांव निवासी समाजसेवी सिद्धू अली ने अंग वस्त्र और भोजन की सामग्री भेट की। अमन की शांति के लिए जायरीन दुआ की दरख्वास की। बस के रवाना होते समय नारे तकबीर अल्लाह हुअकबर की सदाएं गूंजती रही। इस मौके पर अख़्तर अंसारी, रईस भाई, जहरुद्दीन,साजिद, अनवर खान, निजामुद्दीन, वाजिद, मोहम्मदिन, अब्दुल कलाम, सलम अली,बबलू, कलाम उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...