चतरा, जून 17 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। हुसैनिया नूरी जामा मस्जिद रबदा शरीफ़ प्रतापपुर के प्रांगण में 19 जून को जलसा अजमत - ए- वालदैन कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। यह जानकारी रबदा के मो0 अब्दुस्समद खान ने दी है। उन्होंने बताया कि यह जलसा अपनी दिवंगत पत्नी नसीमा खातून के चालीसवीं के मौक़े पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि नबीरे आला हज़रत पीरे तरीकत मुफ्ती सलमान रज़ा खान, बरेली शरीफ़ होंगे। अब्दुस्समद खान ने बताया कि कांफ्रेंस के मुख्य वक्ता मौलाना ग़ुलाम रब्बानी क़ादरी इलाहाबादी होंगे, जबकि हिंदुस्तान के मशहूर शायर सैफ रज़ा कानपुरी की मौजूदगी भी होगी। उन्होंने कहा कि कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता मौलाना शमीम रज़ा खान क़ादरी करेंगे जबकि संचालन हिंदुस्तान के मशहूर नक़ीब मौलाना नौशाद खान रिज़वी करेंगे।

हिंदी हि...