मिर्जापुर, सितम्बर 9 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के लहुरियादह व भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में बीते 20 दिनों से बिजली की समस्या के चलते हर घर नल योजना से पेयजल की आपूर्ति बाधित है। ग्रामीण कुंआ, बंधी और पहाड़ के झरने से पानी लाकर प्यास बुझा रहे है। पेयजल आपूर्ति ठप होने पर पानी के लिए ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लहुरियादह गांव निवासी रानी, छोटकी, लाजो, सुदामा, परमेश्वर, मिठाई, हीरामनी सिद्धनाथ आदि ने बताया कि 20 दिनों से नल से पानी नहीं आने पर पानी के लिए कुंआ, बंधी और झरने का चक्कर काटना पड़ रहा है। इस संबंध में एडीओ पंचायत हलिया रूपेश श्रीवास्तव ने बताया कि लहुरियादह व भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में नल से पेयजल आपूर्ति ठप होने पर ग्राम सचिव को टैंकर से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराने के लिए निर्देश दिया...