अमरोहा, नवम्बर 22 -- हसनपुर। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा मायावती ने क्षेत्र के गांव दीपपुर निवासी अजब सिंह एडवोकेट को मुरादाबाद मंडल का जोन प्रभारी मनोनीत किया है। अजब सिंह लंबे समय से पार्टी के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते रहे हैं। उनकी निष्ठा और सक्रिय कार्यशैली को देखते हुए ही बसपा ने उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है। मंडल स्तर की इस बड़ी जिम्मेदारी के मिलने से स्थानीय कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। जोन प्रभारी अजब सिंह एडवोकेट ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बसपा सुप्रीमो ने उन पर जो विश्वास जताया है, वह उस पर पूरी तरह खरा उतरेंगे। दावा किया कि सर्व समाज के लोग बसपा की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़ रहे हैं और आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में फिर से बसपा की सरकार बनेगी।...