फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 2 -- शमसाबाद, संवाददाता। समेचीपुर चितार गांव के ग्रामीणों ने जुगाड़ से एक नाव तैयार की है। इसका नाम जादुई रखा है। गंगा की दो धाराएं पार कर ट्रैक्टर भी ले जा रहे है। इससे ग्रामीणों का खेतीबाड़ी करना आसान हो गया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपनी समस्या का अनोखा समाधान निकालते हुए खुद ही तकनीक का सहारा लेकर नाव तैयार की। सोमवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। गांव के सामने गंगा की दो धाराएं हैं। इसमें बीच में 40 किसानों की करीब 300 बीघे जमीन है। रबी की फसल तैयार करने में किसानों का उस ओर जाना पूर्व में मुश्किल होता था इसलिए हर साल गेहूं की बुवाई एक चुनौती बनी रहती थी। अब ग्रामीणों ने इससे निपटने के लिए एक जादुई नाव तैयार कर ली ...