उरई, जुलाई 30 -- उरई, संवाददाता। चौंक गए न...पर यह सच है। जिले में एक ऐसी महिला मिली है, जिसका दिल दाईं तरफ और लिवर बाईं तरफ है। ताज्जुब की बात है कि महिला को 35 साल बाद पता चला कि ये अंग उल्टा-पुल्टा हैं। दरअसल, महिला पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल पहुंची थी। यहां हुई जांच में पता चला कि उसकी पित्त की थैली में पथरी है, लेकिन थैली भी दाहिनी तरफ थी। हालांकि डॉक्टरों ने दूरबीन विधि से सफल ऑपरेशन किया। महिला ने बताया कि वह कई दिन से पेट दर्द की समस्या से परेशान थी। कई जगह दिखाया लेकिन आराम नहीं मिला। इसके बाद उर्मिला हास्पिटल में दिखाया। यहां अल्ट्रसाउंड और सीटी स्कैन से स्पष्ट हुआ कि उसका दिल दाईं, लिवर और पित्त की थैली बाईं तरफ है। थैली में बड़ी पथरी है। डॉक्टरों के मुताबिक बाईं तरफ से पित्त की थैली निकालना आसान नहीं था। क्योंकि शरीर के अंदर...