मुजफ्फर नगर, नवम्बर 8 -- यातायात माह में दोपहिया वाहनों के चालान को लेकर नई मंडी कोतवाली पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है। नई मंडी कोतवाली में तैनात दरोगा ने यातायात नियमों का उल्लघंन करने के एक स्कूटी चालक का 20 लाख 74 हजार का चालान काट दिया। चालान की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल होने पर ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई। एसपी ट्रैफिक ने नई मंडी पर पहुंचकर चालान को ठीक करा दिया। अब यह चालान करीब चार हजार रुपये का कर दिया गया है। गांधी कॉलोनी चौकी पर तैनात दरोगा नवाब सिंह चौकी पर दोपहिया वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान उन्होंने एक स्कूटी चालक को रोक लिया। स्कूटी के कागजात व चालक द्वारा हेलमेट न लगाने पर दरोगा ने स्कूटी को सीज कर उसका चालान काट दिया। चालान पर जुर्माने की रकम देखकर चालक के होश उड़ गए। पुलिस द्वारा स्कूटी का 20 लाख 74 हजार रु...