अल्मोड़ा, सितम्बर 14 -- अमूमन देखने को मिलता है कि पहाड़ों के जंगलों में राज करने वाला गुलदार अपने शिकार को दबोचने में सेकेंड भर का समय नहीं लगाता है। चाहे कैसा भी जानवर हो, गुलदार की ताकत के सामने पस्त हो जाता है, लेकिन अल्मोड़ा में एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गुलदार अपने एक नहीं दो-दो शिकारों को इस तरह निहार रहा है, जैसे तीनों वर्षों से दोस्त हों। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो एनटीडी के पास का बताया जा रहा है। वीडियों में गुलदार सड़क किनारे पड़े मिट्टी के ढेर के ऊपर बैठा हुआ है। उसकी ठीक नीचे सुअर विचरण कर रहा है। जबकि कुछ ही दूरी में बैल भी बैठा है। वीडियो में गुलदार के हाव-भाव से बिल्कुल भी नहीं लग रहा कि वह सुअर और बैल को नुकसान पहुंचा सकता है।

हिंदी हिन्द...