लखीमपुरखीरी, फरवरी 1 -- चपरतला। चीनी मिल अजबापुर ने 21 जनवरी से 27 जनवरी, 2025 तक खरीदे गये 10.50 लाख कुंतल गन्ने का 38.58 करोड़ रूपये का भुगतान किसानों के बैंक खातों में भेज दिया है। जिससे लगभग 17500 किसान लाभान्वित हुए हैं। यह जानकारी देते हुए इकाई प्रमुख प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि चीनी मिल किसानों का एक एक गन्ना खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है। इकाई प्रमुख ने क्षेत्रीय गन्ना किसानों से अपील की है कि वे अपना गन्ना कोल्हू क्रेशर पर न बेचें तथा उन्होंने किसान भाइयों से चीनी मिल में साफ व ताज़ा गन्ना आपूर्ति करने एवं अर्ली पर्ची पर अर्ली गन्ना ही आपूर्ति करने का अनुरोध भी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...