भागलपुर, जून 28 -- श्रावणी मेला में कांवरियों को अजगैवीनाथ मंदिर परिसर में पेयजल की सुविधा सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से पीएचईडी ने बोरिंग कराके भक्तों की पुरानी मांग को पूरा करने का काम किया है। इधर, मंदिर पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिक जैक लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस वर्ष शव और कचरा ले जाने के लिए बनाने वाली पथ का कार्य किया जा रहा है। पीएचईडी द्वारा शौचालय निर्माण और मरम्मती कार्य किया जा रहा है। बिजली विभाग भी अपने कार्य को अंतिम रूप दे रहे हैं। घाट समतल कराके बोरा डालने का कार्य किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...