भागलपुर, सितम्बर 9 -- चंद्र ग्रहण की समाप्ति के बाद सोमवार की सुबह गंगा किनारे स्नान और दान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। बड़ी संख्या में दूर-दराज से आए श्रद्धालु रात में रुककर ग्रहण समाप्ति के बाद गंगा स्नान और दान कर अजगैवीनाथ की पूजा-अर्चना किए। सोमवार को भी कई कांवरिया अजगैवीनाथ धाम से गंगाजल लेकर बाबाधाम के लिए रवाना हुए। अजगैवीनाथ मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि ग्रहण समाप्ति के बाद मंदिर को धोया गया। सरकारी पूजा और आरती के बाद सुबह 2:30 बजे मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...