भागलपुर, जून 23 -- विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला तैयारी को लेकर अजगैवीनाथ मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी भी तैयारी में जुट गए हैं। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के बाद अब मेला को लेकर सीढ़ी की मरम्मती, मंदिर परिसर में टूटे टाइल्स को बदलने, जहां मरम्मती की आवश्यकता महसूस की जा रही है, मरम्मती कराया जा रहा है। लाइटिंग व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि मेला के पूर्व मंदिर प्रबंधन द्वारा किया जाने वाला सभी काम पूरा कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...