भागलपुर, दिसम्बर 26 -- गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुवार को मुख्य चौक नई दुर्गा स्थान प्रांगण में संत पथिक सेवा समिति द्वारा सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर सभापति राजकुमार गुड्डू, संतमत सत्संग के आचार्य स्वामी रघुनंदन बाबा, प्रवचन कर्ता स्वामी सुबोधानंद जी महाराज, वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण चौधरी, पार्षद संजय चौधरी तथा समाजसेवी कपिलकांत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान हरिद्वार से आए कथा वाचक स्वामी सुबोधानंद जी महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा के महत्व पर प्रकाश डाला। श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन श्रद्धालुओं को कथा का अमृत पान कराते हुए कहा कि भागवत कथा का श्रवण करने से मनुष्य के पापों का नाश हो जाता है। इस दौरान संत पथिक सेवा समिति के अध्यक्ष त्रिवेणी शर्मा, सचिव विजय सिंह, कोषा...