भागलपुर, जनवरी 29 -- मौनी अमावस्या को लेकर सुल्तानगंज गंगा घाट सहित अजगैवीनाथ धाम के चप्पे-चप्पे में कांवरिया पहुंचकर बसेरा डाल दिए हैं। चारों तरफ कांवरिया की गूंज है। लोग भजन कीर्तन कर पूरे माहौल को भक्तिमय बनाए हुए है। चारों तरफ भगवा ही भगवा नजर आ रहा है। ठंड होने के बावजूद भी लोगों के अंदर इसका कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है। आसपास के जिलों से पहुंचे श्रद्धालु बुधवार को गंगा में डूबकी लगाने के लिए दो दिन पहले से ही अजगैवीनाथ पहुंचकर डेरा डाले हुए हैं। उधर, सभी घाटों पर प्रशासन की ओर से बैरिकेडिंग की व्यवस्था कर दी गई है। ताकि कोई बड़ी घटना न हो इसके साथ ही नदी और इसके आसपास के क्षेत्र में प्रशासन भी पूरी तरह से नजर बनाए हुए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...