गंगापार, जनवरी 1 -- बुधवार की शाम परानीपुर के नौलखा तालाब के पास विशाल अजगर निकला था, जिसे देख ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। लोगों की सूचना पर मेजा रेंज के दरोगा अरूण कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में वन विभाग की टीम अजगर को पकड़ने पहुंची थी, लेकिन जब तक टीम पहुंच अजगर मांद में घुस चुका था, जिससे टीम वापस लौट गई। परानीपुर गांव के राहुल मिश्र ने बताया कि नौ लखा का तालाब काफी पुराना है, वहां किसी समय नौ लखा का प्राचीन मकान था, जो अब नहीं है। इस मकान के धराशाई होने के बाद आसपास कई मांद है, जिससे वन्य जीव रहते हैं। बताया कि परानीपुर, बारा दशरथपुर, पकरी सेवार सहित गंगा के तरहार इलाके में अजगर की तादात काफी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...