लखीमपुरखीरी, फरवरी 3 -- पलियाकलां। रविवार को दुधवा रोड पर एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया। सड़क पर अजगर को देख वाहन चालकों ने अपने वाहन रोक लिए। अजगर के जंगल में जाने के बाद लोग वाहनों को लेकर आगे बढ़े। इस पूरे दृश्य को वाहन चालकों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। रविवार को दुधवा के नकौआ नाले के पास करीब नौ फिट लंबा अजगर दिखाई दिया। अजगर सड़क पार कर रहा था। उसे देखकर लोग थोड़ा भयभीत हो गए और आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने वन विभाग को सूचना दी लेकिन जब तक कोई वनकर्मी वहां पहुंचता तब तक अजगर अपने आप रेंग कर पास की झाड़ियों में चला गया। हालांकि कुछ देर तक अजगर सड़क पर रहा और इस दौरान सड़क पर आवागमन बंद रहा। लोग अजगर के सड़क से हटने की प्रतीक्षा करते रहे और जब वह चला गया तब लोग सड़क से गुजरे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...