उन्नाव, नवम्बर 17 -- चकलवंशी। आसीवन थानाक्षेत्र में सोमवार को अरेरकलां के मजरा शीरेपुर गांव में अजगर निकलने से दहशत फैल गई। सूचना पर बगैर सुरक्षा उपकरणों की पहुंची वन विभाग टीम ने रेस्क्यू शुरू किया, तभी माली की उंगली को अजगर ने काट लिया। शीरेपुर गांव निवासी मनोज कुमार ने अजगर देख पीआरवी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस व वन विभाग की टीम पहुंची। वन विभाग के बीट प्रभारी सीताराम गौड़ की मौजूदगी में बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। वहीं, माली के पद पर कार्यरत माखी थाना क्षेत्र के गांव कोटरा निवासी हीरालाल पुत्र बाबू को अजगर ने उंगली में काट लिया। बीट प्रभारी सीताराम गौड़ ने हीरालाल को मियागंज सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है। डिप्टी रेंजर सुभाष ने बताया कि अजगर को सुरक्षित पकड़ कर वन विभाग के जंगल में...