आरा, जुलाई 10 -- आरा। भोजपुर के शाहपुर प्रखंड के लालू डेरा गांव में एक व्यक्ति को अजगर के बच्चे ने काट लिया। इस दौरान घायल के परिजनों ने अजगर को जीवित पकड़ लिया और पहचान के लिए मरीज के साथ उसे भी सदर अस्पताल लाया। मरीज का इलाज हुआ और वह खतरे बाहर बताया गया। लेकिन, लोगों ने मदर टेरेसा सेवाकर्मी व संत रविदास जनसेवा संगठन आरा के संयुक्त प्रयास से दुर्लभ प्रजाति के अजगर सांप के बच्चे को जो लगभग एक हाथ का था, सुरक्षित जीवित सौंपा गया। बाद में टीम ने वन विभाग की टीम को सूचना देकर बुलाया और सांप के बच्चे को जीवित सौंप दिया। इसमें संस्था के महासचिव समाजसेवी अमरदीप कुमार जय के अहम योगदान से यह कार्य हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...