बुलंदशहर, नवम्बर 19 -- खुर्जा। अरनिया के बड़ागांव में ईंट भट्टा है। बुधवार को कुछ लोगों ने वहां पर अजगर देखा। जिसकी जानकारी होने पर अफरातफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने फोन करके पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने तलाश करते हुए अजगर को पकड़ लिया। वन क्षेत्राधिकारी आदित्य सिंह ने बताया कि अजगर की लंबाई करीब 12 फुट के आसपास थी और करीब 100 किलो वजन था। जिसको पकड़ने के बाद पलराझाल वन रेंज क्षेत्र में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...