बस्ती, नवम्बर 18 -- हर्रैया। थानाक्षेत्र के महूघाट हाईवे के किनारे एक टेंट हाउस की दुकान में सोमवार को सुबह खड़ी डीसीएम के पीछे अजगर लिपटा देखकर दुकान पर मौजूद मजदूरों में हड़कंप मच गया। मजदूरों ने वनकर्मियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने डीसीएम में लिपटे अजगर को पकड़ कर अपने साथ ले गए। अजगर निकालने की सूचना पर आसपास के ग्रामीणों की टेंट हाउस की दुकान पर भीड़ छूट गई। वनकर्मियों ने बताया कि अजगर तकरीबन तीन मीटर लंबा था और काफी विशालकाय था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...