बुलंदशहर, जुलाई 15 -- ढकपुरा गांव में अजगर निकलने से ग्रामीणों में भगदड़ मच गई।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी आदित्य सिंह ने बताया कि अरनिया रेंज क्षेत्र में गांव ढकपुर के निकट शिव मंदिर स्थित है। सावन के पहले सोेमवार को ग्रामीण पूजा करने के लिए मंदिर पहुंच गए। मंदिर परिसर में अजगर देखकर ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। वहीं जानकारी होने पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से अजगर को पकड़ लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि अजगर की लंबाई करीब 12 फुट और 80 किलोग्राम के करीब वजन था। जिसको जंगल में छोड़ ...