लखीमपुरखीरी, मई 28 -- बम्हनपुर। पलिया-निघासन स्टेट हाईवे पर सोमवार देर रात को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक डबल ट्रॉली जोड़ा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा उस समय हुआ, जब ट्रैक्टर पर सवार श्रद्धालु भंडारे से लौट रहे थे। थाना निघासन के चूरा टांडा के रहने वाले सियाराम अपने गांव के लोगों के साथ सोमवार को भीरा थाना क्षेत्र के चौसंदे बाबा मंदिर पर भंडारा करने गए थे। भंडारे के बाद सभी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रात करीब पौने 11 बजे बम्हनपुर पेट्रोल पंप के पास अचानक सड़क पर एक अजगर सांप आ गया। सांप को बचाने के प्रयास में चालक ने ट्रैक्टर को मोड़ा, जिससे ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई। हादसे के वक्त ट्रॉली में भारी संख्या में लोग सवार थे। ट्रॉली पलटने से कई श्रद्धालुओं को हल्की चोटें आईं, हालांकि सभी सुरक्षित बताए जा ...