लातेहार, सितम्बर 21 -- लातेहार, प्रतिनिधि। शहर के जुबली चौक निवासी सह बैंक कर्मी अनंजय गुप्ता के घर में शनिवार की सुबह अफरा-तफरी का माहौल उस समय उत्पन्न हो गया जब एक अजगर सांप नाली के रास्ते घर के भीतर प्रवेश कर गया। अचानक सांप को देखकर परिवार सहित आसपास के लोग भयभीत हो गए और तुरंत इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सावधानीपूर्वक अजगर का रेस्क्यू किया। इसके बाद उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि इस प्रकार की घटना होने पर घबराने की बजाय विभाग को तुरंत सूचित करें ताकि वन्य जीव को सुरक्षित तरीके से उसके प्राकृतिक आवास में वापस भेजा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...