रायबरेली, जुलाई 23 -- ऊंचाहार। कोतवाली क्षेत्र के होरैसा गांव में बुधवार को गांव के किनारे नाले में एक अजगर ने राष्ट्रीय पक्षी मोर पर हमला कर दिया। इस हमले में मोर की मौत हो गई। ग्रामीणों ने अजगर का रेस्क्यू कर लिया और मामले की सूचना वन विभाग को दी गई है। कोतवाली क्षेत्र के होरैसा गांव में बुधवार को गांव के किनारे नाले में एक अजगर ने राष्ट्रीय पक्षी मोर पर हमला कर दिया। इस हमले से मोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ग्रामीणों ने देखा तो मोर को अजगर के चंगुल से बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन अजगर ने उसे लपेट लिया। ग्रामीण जब तक मोर को अजगर से अलग करा पाते तब तक मोर की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने काफी मेहनत के बाद अजगर का रेस्क्यू कर लिया गया। मामले की सूचना वन विभाग को दी गई है। वन दरोगा प्रदीप सिंह का कहना है कि मामले की सूचना मिली है। आवश्...