देवरिया, नवम्बर 7 -- एकौना, हिंस। क्षेत्र के रूद्रपुर कराहकोल मार्ग पर करहकोल पुल के पास गुरुवार की देर शाम एक अजगर के चलते रास्ता जाम हो गया। एक अजगर सड़क पर ही धीरे-धीरे चल रहा था। जब तक वह सड़क से पार नहीं हो गया आवागमन बंद रहा। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। करहकोल पुल से पचलड़ी तक काफी वाहन खड़े रहे। अजगर के सड़क से हटने के बाद आवागमन चालू हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...