बहराइच, नवम्बर 7 -- मिहींपुरवा। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा रेंज अंतर्गत हसुलिया वन बैरियर बोझिया मार्ग पर भिउरापुल के निकट एक अजगर को कुचलकर भाग गया। हसुलिया वन बैरियर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी धर्मेंद्र कुमार कनौजिया ने अपने टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे कि एक अल्टो कार बैरियर से कुछ दूरी पर आकर रुक गई। जांच होते देखकर वाहन चालक कार छोड़कर भाग गया। रेंजर ने कार की जांच की तो पाया कि यही कार से अजगर को कुचल दिया गया था। कार को रेंज कार्यालय लाकर सीज कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...