बगहा, जनवरी 1 -- मैनाटाड़। बुधवार को भंगहा थाना क्षेत्र के सिसवाताजपुर गांव स्थित एक निजी स्कूल के पीछे लगभग चार फीट अजगर देखकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने पुलिस टीम को वहां भेजा। बड़े ही सूझबूझ से पुलिस द्वारा अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि अजगर रेस्क्यू कर जंगल विभाग को सौंप दिया गया है। उसे जंगल में छोड़ दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...