गाज़ियाबाद, दिसम्बर 28 -- ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। नए साल में आवास एवं विकास परिषद सालों से लंबित योजना अजंतापुरम की चारदीवारी बनाने का काम शुरू कराएगी। इसके लिए 16 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार हुआ है। साथ ही योजना को लेआउट के मुताबिक शुरू करने की भी तैयारी चल रही है। हिंडन एयरपोर्ट और दिल्ली से सटी परिषद की योजना करीब 190 एकड़ में फैली है। 31 साल बाद इस बार योजना के लेआउट पर मुहर लगी थी। अभी समितियों को दिए जाने वाले भूखंडों को लेकर प्लानिंग चल रही है। इसी बीच योजना की चारदीवारी बनाने के लिए परिषद ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। करीब 16 लाख रुपये की लागत से यह काम होगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी कर नए साल में इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा। अधीक्षण अभियंता अजय कुमार मित्तल ने बताया कि योजना का बजट तैयार हो रहा है। सभी सुविधाओं का काम भी नए...