हाथरस, दिसम्बर 31 -- हाथरस। पूर्वोत्तर रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही टनकपुर अछनेरा विशेष गाडी के संचालन में विस्तार किया है। यह ट्रेन अपने नियत समय से हाथरस सिटी स्टेशन से गंतव्य के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन एक जनवरी से 27 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार एवं रविवार को चलाई जाएगी। इस ट्रेन के संचालन से यात्रियों को खासी राहत मिलेगी। 05062 टनकपुर-अछनेरा विशेष गाड़ी टनकपुर से चलकर सिकन्दराराऊ से नौ बजकर छह मिनट पर चलकर नौ बजकर 55 मिनट पर हाथरस सिटी आएगी। दस बजकर 42 मिनट मथुरा कैंट पहुंचेगी। 11 बजे मथुरा जंक्शन तो 12 बजकर बीस मिनट पर अछनेरा पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05061 अछनेरा से चलकर मथुरा कैंट होते हुए पांच बजकर 19 मिनट पर हाथरस आएगी। पांच बजरक 44 मिनट पर सिकंद्रारारऊ पहुंचेगी। ...