रुडकी, जून 21 -- विश्व योग दिवस पर शनिवार को राजकीय सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज झबरेड़ा और पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज लाठरदेवा हुण में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं सहित क्षेत्रीय लोगों ने भाग लिया। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए योगाचार्य अमित लोहान ने शिविर में पहुंचे लोगों को योग के लाभ के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अनेक प्रकार की बिमारियों पर योग के माध्यम से काबू पाया जा सकता है। अच्छे स्वास्थ के लिए सभी को योग जरूर करना चाहिए। इस मौके पर विपुल कुमार, प्रधानाचार्य चंद्रपाल सिंह, आलोक द्विवेदी, उमेश कुमार, सूरजभान, अब्दुल रहमान, शिवानी, प्रियांशी, लक्ष्मी, मुस्कान, राहुल, गौरव, आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...