प्रयागराज, फरवरी 17 -- ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस में 12वीं के छात्र-छात्राओं को भावपूर्ण विदाई दी गई। मुख्य अतिथि सीएमपी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. आनन्द श्रीवास्तव ने कहा कि भविष्य निर्माण और अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए नियमित अध्ययन व अभ्यास की आवश्यकता होती है। 12वीं के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में बिताए पलों को याद किया। अनिरुद्ध बाजपेयी, पुलकित सहाय, प्रवीण पाठक आदि के विचारों को सुनकर सभी की आंखें नम हो गईं। प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने कहा कि यह विदाई समारोह वास्तव में सामाजिक सरोकारों के साथ जीवन प्रारम्भ करने की शुरुआत है। शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य इन्द्रजीत त्रिपाठी ने आभार ज्ञापित किया। संचालन सन्दीप मिश्र ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...