नई दिल्ली, मार्च 4 -- नई दिल्ली। अभिनव उपाध्याय राजधानी में स्थित दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी (डीटीयू) अच्छे अभिभावक बनने का कोर्स शुरू करने जा रहा है। बहुत संभावना है कि इसी सत्र में इसके लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाए। यह एक डिप्लोमा कोर्स होगा लेकिन अपनी तरह का अनोखा। क्योंकि अब तक शिक्षक बनने के लिए पढ़ाई होती थी लेकिन अब बेहतर अभिभावक बनने के लिए कोर्स डिजाइन किया जा रहा है। इस कोर्स का नाम फेमिली वैल्यूज एंड पैरेंटिंग है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.धनंजय जोशी का कहना है कि दुनिया के कई देशों में बेहतर अभिभावक बनने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम हैं। लेकिन हमारे देश में ऐसा नहीं है। इसलिए इस दिशा में हम काम करने जा रहे हैं। अभिभावक बनना आसान है लेकिन उसे निभाना मुश्किल है। बच्चों की मानसिक स्थित को कैसे समझें इसलिए अभिभावकों को बहुत बड...