हापुड़, अक्टूबर 10 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव अच्छेजा से पशु चोरी करने वाले लोग बीती 08 अक्टूबर को एक भैंस चोरी कर ले गए। इस मामले में पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है। गांव अच्छेजा निवासी पवन कुमार ने बताया कि उसने एक भैंस पाल रखी थी। वह भैंस के पास ही सोता था। बीती 08 अक्टूबर को वह जागरण में गया हुआ था। जब वह वापस आया तो भैंस चोरी हो चुकी थी। भैंस की आसपास में काफी तलाश की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग सका। इस मामले में पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...