जमुई, जून 22 -- जमुई । नगर प्रतिनिधि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने व्यवहार न्यायालय स्थित न्याय सदन के प्रशाल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया। प्रधान जिला जज धर्मेंद्र कुमार सिंह ने अग्नि ज्योति प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि अच्छी सेहत के लिए नियमित योग करना चाहिए। निरोगी काया के लिए कसरत नितांत जरूरी है। यदि हम नियमित रूप से सुबह हर रोज एक घंटा योग करें तो असाध्य रोगों से भी मुक्ति मिल सकती है। योग प्राचीन भारतीय जीवन पद्धति है। इसके जरिए न सिर्फ बीमारियों का निदान किया जा सकता है बल्कि इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक तकलीफों को भी दूर रखा जा सकता है। उन्होंने सेहतमंद रहने के लिए स्वच्छ आहार के साथ योग को अपनाने का संदेश दिया। जिला विधिक सेवा प...