कानपुर, जुलाई 17 -- कानपुर। प्रयाग नारायण मंदिर शिवाला में चल रही श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के तीसरे दिन गुरुवार को आचार्य योगेश महाराज ने भगवान के भक्त वत्सल का परिचय करते हुए श्री नारद जी एवं वेदव्यास भगवान का संवाद सुनाया। आचार्य ने बताया कि संगत अगर अच्छी है तो व्यक्ति का जीवन बदल सकता है। आचार्य ने भक्ति के प्रकार का वर्णन किया। भक्ति दो प्रकार की होती है, भगवान की भक्ति में आपका कोई स्वार्थ चिन्हित नहीं होना चाहिए। ऐसी भक्ति करने वालों को परमात्मा प्राप्त होते हैं। दूसरी भक्ति के बारे में कहा कि भगवान को प्राप्त करने के लिए आपका आचरण उत्कृष्ट होना चाहिए। प्रमुख रूप से मनोज श्याम बेदी, राजेंद्र शुक्ला, राकेश वाजपेई, विनोद दीक्षित, रणजीत सिंह और प्रखर श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...