मेरठ, नवम्बर 6 -- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित अटल सभागार में बुधवार को आयोजित लुपिन एप्टिवेट स्लर्प प्रजेंट अच्छी भूख स्कूल फूडी क्विज में दीवान पब्लिक स्कूल जागृति विहार के कक्षा-6 के छात्र काव्यांश बेंद्रे प्रथम विजेता घोषित हुए। काव्यांश को स्मार्ट वॉच, ट्राफी प्रदान की गई। स्कूली बच्चों को आईआईएमटी अस्पताल की डायटिशियन डा. ज्योति सिंह ने स्वस्थ रहने के लिए पोषक भोज्य पदार्थ लेने, जंक फूड से परहेज करने की सलाह दी। 'हिन्दुस्तान' समाचार पत्र के सहयोग से आयोजित लुपिन एप्टिवेट स्लर्प प्रजेंट 'अच्छी भूख फूडी क्विज' के तीसरे राउंड में कई स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया। दूसरे स्थान पर कक्षा-4 इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल गंगानगर के अभिषेक भाटी और तीसरे स्थान पर दीवान पब्लिक स्कूल जागृति विहार की कक्षा-4 की छात्रा अवनी अग्रवाल विजेता रही। ...