हरदोई, दिसम्बर 9 -- हरदोई, संवाददाता। जिले की नवीन गल्ला मंडी और फल एवं सब्जी मंडी की सड़कें अब जर्जर हालात से बाहर आएंगी। मंडी समिति द्वारा लंबे समय से प्रस्तावित विकास कार्यों को आखिरकार स्वीकृति मिल गई है। करीब नौ करोड़ रुपये के प्रस्ताव शासन को भेजे गए थे, जिसमें से लगभग तीन करोड़ रुपये के कार्यों की मंजूरी मिल चुकी है। इस बजट से मंडी क्षेत्र की प्रमुख सड़कों और जल निकासी प्रणाली को मजबूती दी जाएगी, जिससे किसानों, व्यापारियों और आम जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। डिप्टी डायरेक्टर, मंडी समिति राजीव शर्मा ने बताया कि स्वीकृत कार्यों के संबंध में सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं। जल्द ही टेंडर और अन्य प्रक्रियाओं को पूरा कर विकास कार्यों को धरातल पर उतार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंडी क्षेत्र में बढ़ते यातायात के बीच सड़कें मजबूत ...