गोरखपुर, जनवरी 13 -- गोरखपुर। एम्स में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। कार्यकारी निदेशक डॉ. विभा दत्ता की पहल पर एम्स में दो और न्यूरो सर्जन आ गए हैं। दोनों सर्जनों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इसके बाद एम्स में न्यूरो सर्जन की संख्या तीन हो गई है। जानकारी के अनुसार एम्स पटना से डॉ. नीरज कनौजिया आए हैं। डॉ. नीरज वर्ष 2010 से न्यूरो सर्जन हैं। एम्स पटना में वह एडिशनल प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे। मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के ट्यूमर सहित अन्य जटिल मामलों के ऑपरेशन करते हैं। डॉ.. देवेंद्र कुमार ने आईएमएस बीएचयू वाराणसी से न्यूरो सर्जरी में एमसीएच किया है। वह एम्स आने से पहले यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस प्रयागराज में असिस्टेंट प्रोफेसर न्यूरोसर्जरी के पद पर कार्यरत थे। डॉ. देवेंद्र ने असिस्टेंट प्रोफेसर न्यूरो ...