गौरव चौधरी, अक्टूबर 30 -- गुरुग्राम के सेक्टर 59 इलाके में बुधवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब गोल्फकोर्स एक्सटेंशन रोड पर स्टाफ को ड्रॉप करने जा रही एक प्राइवेट बस में अचानक भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि बस में ड्राइवर और कंडक्टर के अलावा कोई कर्मचारी सवार नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया और कोई जनहानि नहीं हुई। ड्राइवर और कंडक्टर ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ ही मिनटों में पूरी बस आग की लपटों में घिर गई, जिसकी तस्वीरें पास की ऊंची इमारतों से रिकॉर्ड की गईं। जानकारी के अनुसार बस (HR 63 F 5139) एक निजी कंपनी के स्टाफ को छोड़ने के लिए पार्किंग से निकली थी। कैपिटल कैफे के सामने गोल्फकोर्स एक्सटेंशन रोड पर पहुंचते ही बस के इंजन कंपार्टमेंट से अचानक घना धुआं उठना शुरू हो गया। बस ड्राइवर ने बता...