कटिहार, सितम्बर 8 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अच्छा स्वास्थ्य ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है और इसका मूल आधार है संतुलित भोजन। इसी संदेश को लेकर कृषि विज्ञान केंद्र, कटिहार में रविवार को पोषण पखवाड़ा का समापन हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवतियों और महिलाओं ने भाग लिया। इस मौके पर केवीके की गृह वैज्ञानिक डॉ. नंदिता कुमारी ने कहा कि बच्चों, गर्भवती महिलाओं और किशोरियों के लिए पौष्टिक आहार सबसे आवश्यक है। उन्होंने बताया कि हमारे आसपास उपलब्ध स्थानीय और मौसमी फल-सब्जियां, श्री अन्न, अनाज और दालें न केवल सस्ता पोषण देती हैं बल्कि शरीर को स्वस्थ और मजबूत भी बनाती हैं। कुपोषण से जूझ रही है महिलाएं कार्यक्रम में वक्ताओं ने अफसोस जताया कि आज भी देश के कई हिस्सों में बच्चे और महिलाएं कुपोषण से जूझ रहे हैं। पोषण पखवाड़ा मनाने का मुख्य उद...